बालाकोट मार्ग पर अधेड़ की कुल्हाड़ी से हत्या

दमोह: जिले के देहात थाना क्षेत्र के जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत बालाकोट मार्ग स्थित महर्षि स्कूल के पीछे खेतों में एक अधेड़ व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मुकेश यादव, निवासी किल्लाई नाका बालाकोट मार्ग, के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी एच.आर. पांडे, चौकी प्रभारी प्रशीता कुर्मी, एएसआई अभय सिंह, प्रधान आरक्षक सचिन तथा आरक्षक रुपेश और हेमराज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के कारणों की जांच जारी है।

Next Post

दो खूंखार श्वानों ने पांच साल की बेटी-मां पर किया अटैक, घसीटा

Wed Nov 12 , 2025
जबलपुर: खितौला थाना अंतर्गत वार्ड नं. 12 पारस काॅलोनी में दो खूंखार श्वानों ने पांच साल की मासूम और उसकी मां पर अटैक कर उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गए हमले में मां बेटी घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने रिपोर्ट […]

You May Like