सीहोर. इंटरनेशनल जूडो खिलाड़ी कपिल परमार ने शहर का नाम रोशन किया है.2024 पैरालिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले कपिल परमार ने पैरा एशियन जूडो चैम्पियनशिप में कजाकिस्तान में जूडो के शानदार खिलाड़ी ने सिल्वर के साथ ब्राउंस मेडल हासिल किया है.कपिल परमार ने बताया कि तीन दिवसीय पैरा एशियन जूडो चैम्पियनशिप में कजाकिस्तान में वह फाइनल में दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने जापान में 2026 में एशियन गेम्स के लिए अपना स्थान हासिल किया.
जूडो खिलाड़ी कपिल ने विदेश में जीते दो मैडल
