भोपाल। गुजरात के राजकोट में मैटरनिटी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे हैक कर निजी वीडियो वायरल करने की घटना के बाद पुलिस ने सायबर सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि घर, दुकान या कार्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरे यदि डिफ़ॉल्ट पासवर्ड पर चल रहे हैं, तो वे हैकर्स के निशाने पर हैं। पुलिस ने तुरंत पासवर्ड बदलने, कैमरा सॉफ्टवेयर अपडेट रखने और मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सक्रिय करने की सलाह दी है। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर कैमरे न लगाने की हिदायत दी गई है। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी सायबर अपराध या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 या भोपाल सायबर सेल नंबर 9479990636 पर तुरंत दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
