सीसीटीवी हैकिंग: पुलिस ने जारी की सायबर सुरक्षा एडवाइजरी, हेल्पलाइन 1930 पर करें शिकायत

भोपाल। गुजरात के राजकोट में मैटरनिटी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे हैक कर निजी वीडियो वायरल करने की घटना के बाद पुलिस ने सायबर सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि घर, दुकान या कार्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरे यदि डिफ़ॉल्ट पासवर्ड पर चल रहे हैं, तो वे हैकर्स के निशाने पर हैं। पुलिस ने तुरंत पासवर्ड बदलने, कैमरा सॉफ्टवेयर अपडेट रखने और मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सक्रिय करने की सलाह दी है। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर कैमरे न लगाने की हिदायत दी गई है। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी सायबर अपराध या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 या भोपाल सायबर सेल नंबर 9479990636 पर तुरंत दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

 

Next Post

जिला स्तरीय वॉलीबॉल में जेयू की टीम ने मारी बाजी

Sun Nov 9 , 2025
ग्वालियर: आईपीएस कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीवाजी विश्वविद्यालय की एसओएस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में जिले के आठ कॉलेजों एमएलबी कॉलेज, वृंदासहाय कॉलेज डबरा, प्रेस्टीज कॉलेज, माधव कॉलेज, आईपीएस कॉलेज, एसएलपी कॉलेज, एसओएस और साइंस कॉलेज की […]

You May Like