पुलिस अधिकारियों ने की इज्तिमा में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा

भोपाल। शहर के इटखेड़ी में आयोजित होने वाले आगामी तब्लीगी इज्तिमा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक में चर्चा की गई. पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और आईजी देहात अभय सिंह ने कमिश्नर कार्यालय सभागार में बैठक ली. बैठक में आयोजन समिति के पदाधिकारी और भोपाल शहर व देहात के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में इज्तिमा आयोजन स्थल, पार्किंग व्यवस्था, रूट व्यवस्था, बस स्टेन्ड, रेल्वे स्टेशन आदि बिन्दुओं पर विस्तारपुर्वक चर्चा कर सुरक्षा व्यवस्था के लिए रुपरेखा बनाई गई. साथ ही संबन्धित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिए गए.

Next Post

दिल्ली जाने की कहकर घर से निकले सतीश लापता

Sun Nov 9 , 2025
भिंड: सतीश पुत्र पानसिंह निवासी ग्राम सोनेलालपुरा तहसील अटेर जिला भिंड बीती दोपहर 12 बजे से गायब है। वे दिल्ली जाने की कहकर घर से निकले लेकिन दिल्ली पहुंचे नहीं है। उनका फोन बंद आ रहा है। पुलिस ने कहा है कि अगर किसी को मिले तो मो. 8889644646 पर […]

You May Like