मैहर: उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह की 51वीं संगीत संध्या का शुभारंभ शुक्रवार को मैहर वाद्य बृंद की प्रस्तुति से हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी मंत्री राधा सिंह और सांसद गणेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंत्री सिंह ने कहा कि बाबा अलाउद्दीन खां की संगीत विरासत हमारी अमूल्य धरोहर है, जिसे संजोना सबका कर्तव्य है।
सांसद गणेश सिंह ने कहा कि मैहर की पहचान मां शारदा देवी और बाबा अलाउद्दीन खां से है, यहां के संगीत विद्यालय को और सशक्त बनाने की जरूरत है। प्रथम संध्या में मीरा बाई भजन, कथक समूह नृत्य, गायन और सरोद वादन की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। समारोह में जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
