मैहर में उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह का भव्य शुभारंभ

मैहर: उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह की 51वीं संगीत संध्या का शुभारंभ शुक्रवार को मैहर वाद्य बृंद की प्रस्तुति से हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी मंत्री राधा सिंह और सांसद गणेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंत्री सिंह ने कहा कि बाबा अलाउद्दीन खां की संगीत विरासत हमारी अमूल्य धरोहर है, जिसे संजोना सबका कर्तव्य है।

सांसद गणेश सिंह ने कहा कि मैहर की पहचान मां शारदा देवी और बाबा अलाउद्दीन खां से है, यहां के संगीत विद्यालय को और सशक्त बनाने की जरूरत है। प्रथम संध्या में मीरा बाई भजन, कथक समूह नृत्य, गायन और सरोद वादन की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। समारोह में जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Next Post

कुपवाड़ा में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दो आतंकवादियों को मार गिराया

Sat Nov 8 , 2025
श्रीनगर, 08 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। सेना ने बताया कि सतर्क सैनिकों ने कल देर रात नियंत्रण रेखा […]

You May Like