रायसेन के आदमखोर बाघ को काबू करेंगे पन्ना टाइगर रिजर्व के हाथी

मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर एवं क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व के मार्गदर्शन में भेजा जा रहा हाथियों का दल

पन्ना। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे रायसेन में एक आदमखोर बाघ के द्वारा तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए बुजुर्ग पर हमला कर आधा शव‌ खाये जाने के बाद क्षेत्र दहशत का माहौल कायम है, वन विभाग के द्वारा क्षेत्र के 36 ग्रामों में अलर्ट जारी किया गया है। काफी मशक्कत के बाद जब इस बाघ को पकड़ने में सफलता नहीं मिली तो पन्ना टाइगर रिजर्व के प्रशिक्षित हाथियों की मांग की गई है, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पन्ना टाइगर रिजर्व के हाथियों का दल रायसेन भेजा जा रहा है। इसके अलावा बांधवगढ़ के भी कुछ हाथी इस महत्वपूर्ण अभियान में भाग लेंगे, इस संबंध में पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही पन्ना टाइगर रिजर्व के हाथियों का दल रायसेन पहुंचेगा।

Next Post

कोषालय से मतगणना स्थल पर शिफ्ट की गई डाकमत पत्र की मतपेटियां

Mon Jun 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन. लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत कलेक्ट्रेट खरगोन स्थित कोषागार में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी डाक मतपत्रों की मतपेटियों को 03 जून की शाम 04 बजे पीजी कॉलेज खरगोन स्थित मतगणना स्थल शिफ्ट किया गया। कोषालय का […]

You May Like