पेयजल आपूर्ति में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: कलेक्टर

सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के ने बैठक में जल जीवन मिशन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों एवं गतिविधियों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति की व्यवस्थाओं को सुचारू एवं पारदर्शी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी.

कलेक्टर बालागुरू के ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतें उपभोक्ताओं से जलकर राशि का नियमित संग्रहण करें, जिससे योजनाओं के रखरखाव में कोई कठिनाई न हो. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टिल्लू पंप अथवा अवैध रूप से पेयजल कनेक्शन का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. जिन व्यक्तियों को पेयजल आपूर्ति के लिए नियुक्त किया गया है, वे उपभोक्ताओं से संग्रहित जलकर राशि को समय पर पंचायत में जमा कराना सुनिश्चित करें.

कलेक्टर बालागुरू के ने कहा कि जो व्यक्ति या किसान पाइपलाइन को क्षति पहुंचाकर खेतों में सिंचाई कर रहे हैं, उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए. साथ ही, जिन विभागों या एजेंसियों द्वारा अपने निर्माण या अन्य कार्यों के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त की गई है, वे तत्काल उसकी मरम्मत कराएं. जिन परियोजनाओं पर कार्य प्रगतिरत है, उनमें गति लाई जाए. ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके. साथ ही जो पेयजल परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उन्हें नियमानुसार संबंधित पंचायतों या संस्थाओं को हैंडओवर किया जाए.

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण घर तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है.

 

Next Post

वैदिक विहार कॉलोनी से 10 जुआरी गिरफ्तार

Fri Nov 7 , 2025
नर्मदापुरम। माखननगर रोड स्थित वैदिक विहार कॉलोनी के एक मकान में गुरुवार शाम जुआ खेलते हुए 10 जुआरियों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई एक महिला की शिकायत पर की गई। महिला ने कंट्रोल रूम में सूचना दी थी कि कॉलोनी में किराए के एक कमरे में रोजाना […]

You May Like