
ग्वालियर। ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे ने मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ग्वालियर ग्रामीण में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) कार्यक्रम के प्रभावी संचालन हेतु वरिष्ठ कांग्रेसजनों की टीम गठित की है। सभी सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी, ग्वालियर ग्रामीण के अध्यक्ष साथ मिलकर मतदाता सूची में त्रुटियों को दूर करने के कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे।
जिला ग्रामीण कांग्रेस ग्वालियर की एसआईआर मॉनिटरिंग समिति में अशोक सिंह सांसद अध्यक्ष होगे जबकि दोनों विधायक साहब सिंह गुर्जर, सुरेश राजे, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, पूर्व सांसद रामसेवक सिंह बाबूजी, पूर्व विधायक प्रवीण पाठक सदस्य होंगे। इनके अलावा देशराज भार्गव प्रभारी निर्वाचन कार्य, योगेश जाट प्रभारी 14, ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा, मान सिंह कुशवाह प्रभारी डबरा, अखलेश जाटव प्रभारी भितरवार विधानसभा सदस्य होंगे। समिति के सभी सदस्यं ग्वालियर ग्रामीण स्तर पर एसआईआर कार्यक्रम के दौरान सक्रियता से मॉनिटरिंग कर मतदाता को होने वाली परेशानीयों पर नजर रखते हुए उसे दूर कराने का कार्य करेंगें।
