कलेक्टर श्रोत्रिय ने किया गोर मंडी खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण

टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने बुधवार को गोर मंडी परिसर स्थित खाद वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोर गोदाम से डीएपी एवं एनपीके खाद वितरण व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर कलेक्टर श्रोत्रिय ने वितरण केंद्र पर उपस्थित किसानों से संवाद किया। किसानों ने बताया कि दरगांयखुर्द और मोहनगढ़-अचर्रा क्षेत्र की टीकमगढ़ मंडी से दूरी अधिक होने के कारण उन्हें नगद खाद लेने में परेशानी होती थी। टीकमगढ़ से खाद लाने में प्रति बोरी 50 रुपये तक अतिरिक्त परिवहन खर्च देना पड़ता था।

किसानों की इस समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों के माध्यम से गोर मंडी से नगद खाद वितरण की सुविधा प्रारंभ कराई है, जिससे मोहनगढ़, गोर, दरगांय और अचर्रा क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिली है।

निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी और समिति सदस्य भी उपस्थित रहे।

Next Post

एमआर-9 पर तोड़फोड़ चल रही थी, इधर नायब तहसीलदार पर दर्ज हो गई एफआईआर

Wed Nov 5 , 2025
इंदौर. नगर निगम की टीम बुधवार को एमआर-9 रोड पर अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई में जुटी थी, इसी बीच उसी इलाके में एक अलग ही मामला चर्चा में आ गया. देवास जिले के बागली में पदस्थ नायब तहसीलदार हर्षा वर्मा के खिलाफ एमआईजी थाने में विवाद के बाद एफआईआर […]

You May Like