अतिवृष्टि से धान की फसल को भारी नुकसान 

चितरंगी। विगत दिनों हुई लगातार अतिवृष्टि से तहसील चितरंगी के अंतर्गत किसानों की धान की फसल को भारी नुकसान पहुँचा है। कई गांवों में खेतों में पानी भर जाने से कटी हुई फसलें सड़ गईं और समतल खेतों में बोई गई धान की पहली परत तक अंकुरित हो गई हैं।

कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देशानुसार एवं उपखंड अधिकारी सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में तथा तहसीलदार दीपेंद्र सिंह तिवारी के मार्गदर्शन में नुकसान का विस्तृत सर्वे कार्य किया जा रहा है। इस सर्वे के लिए गठित टीम ग्राम पंचायतों में पहुंचकर खेत-खेत जाकर किसानों से नुकसान की जानकारी जुटा रही है। आज ग्राम पंचायत बड़कुड में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी अरुण कुमार परस्ते हल्का पटवारी रमाशंकर बैस एवं चौकीदार सहित सर्वे दल ने किसानों के साथ खेतों में पहुंचकर प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। किसानों रवि द्विवेदी बृजलाल कुशवाहा चंद्रभान पांडेय, हमीद मो. एवं सतीश कुमार द्विवेदी ने बताया कि अतिवृष्टि के चलते लगभग सभी किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। सर्वे अधिकारियों ने बताया कि हर क्षेत्र में बारिश की मात्रा भिन्न रही, परंतु नुकसान लगभग सभी किसानों को हुआ है। प्रशासन का कहना है कि प्रत्येक किसान को उसकी वास्तविक क्षति के अनुसार राहत राशि प्रदान की जाएगी।

इनका कहना है:-

सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है। राहत सर्वे का कार्य तेजी से चल रहा है। पचास प्रतिशत तक नुकसान होने की संभावना है और जल्द ही प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

दीपेंद्र सिंह तिवारी

तहसीदार , चितरंगी

Next Post

10 आदतन अपराधी जिला बदर न्यायालय पुलिस आयुक्त ने जारी किए आदेश

Tue Nov 4 , 2025
भोपाल।अपराधों की रोकथाम और शहर में शांति, सुरक्षा व्यवस्था के उद्देश्य से न्यायालय पुलिस आयुक्त ने 10 आदतन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर आदेश पारित किया है. मंगलवार को शहर के आदतन अपराधियों, गुंडे, बदमाशों के खिलाफ आदेश पारित किया गया. इन आरोपियों के खिलाफ शहर के विभिन्न स्थानों में […]

You May Like