इंदौर. नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध कार्रवाई कर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया और सामग्री जब्त की.निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर को सिंगल उसे प्लास्टिक से मुक्त करने के क्रम में झोन क्रमांक 1 वार्ड क्रमांक 08 के अंतर्गत मल्हारगंज मंडी में मोटरसाइकिल पर सिंगल युज प्लास्टिक एवं अमानक पॉलीथिन कैरी बैग का विक्रय करते हुए पाए जाने पर सीएसआई सौरभ साहू द्वारा रुपए 10 हजार का स्पॉट फाइन किया गया.
झोन क्रमांक 1 सीएसआई सौरभ साहू ने बताया कि मल्हारगंज मंडी में वाटर बॉडी के निरीक्षण के दौरान एनजीओ टीम डिवाइन द्वारा एक नागरिक को मोटरसाइकिल पर अमानक प्रतिबंधित पॉलिथीन बेचते हुए मिल. इस पर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मौका स्थल पर ही मनीष जैन मल्हारगंज जिंसी हाट के विरुद्ध रुपए 10 हजार का स्पॉट फाइन किया गया.