संक्रमण होने के बाद ही मरीजों के सैंपल की होती है जांच
जबलपुर: जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण दस्तक दे रहा है। पिछले 1 महीने में अब तक दो कोरोना पॉजिटिव सामने आए है हालांकि स्वस्थ होने पर दोनों मरीज डिस्चार्ज हो चुके है।जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि जिन मरीजों में संक्रमण होता है,उन मरीजों के सैंपल लिए जाते हैं, जिसके बाद कोविड की जांच की जाती है। हालांकि अभी तक बड़ी संख्या में यह मरीज सामने नहीं आए हैं और जो दो मरीज पिछले 1 महीने में सामने आए थे वह भी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं। इसके चलते अभी जिले में इस बीमारी का कोई भी खतरा दोबारा नहीं है।
ओपीडी में पहुंचे 618 मरीज
वहीं सर्दी- खांसी और बुखार के मरीज भी बढ़ रहे है। जिला अस्पताल विक्टोरिया में बड़ी संख्या में मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। मंगलवार को 618 मरीज ने ओपीडी में जांच कराई है,परंतु कोई भी मरीज भर्ती नहीं हुआ है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि सर्दी- खांसी और बुखार के मरीज इन दिनों जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं। जो जांच करवाने के बाद दवाई लेकर स्वस्थ हो रहे हैं।