राजवाड़ा बना ऐतिहासिक पल का गवाह: महिला विश्व कप जीत का जश्न

इंदौर: राजवाड़ा आज रात ये ऐतिहासिक पल का गवाह बना… जब भारत की बेटियों ने महिला विश्व कप फाइनल में रचा इतिहास! जैसे ही जीत की खबर आई, पूरे इंदौर में खुशियों की लहर दौड़ गई।

हज़ारों लोग तिरंगा लहराते हुए राजवाड़ा पहुंचे ,कोई नाच रहा था, कोई झूम रहा था, और हर किसी के दिल में बस एक ही आवाज़ गूंज रही थी , भारत माता की जय! युवतियों ने ढोलक की थाप पर थिरकते हुए जीत का जश्न मनाया।

पूरा इलाका देशभक्ति के नारों से गूंज उठा, ‘वंदे मातरम!’, ‘जय हिंद!’पुलिस ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था संभाली, जबकि लोग देर रात तक इस ऐतिहासिक जीत की खुशी में झूमते रहे।राजवाड़ा की रोशनियों में आज एक अलग ही चमक थी ,मानो दीपावली के बाद फिर से  दीपावली आ गई हो!

Next Post

भोपाल-विदिशा हाईवे पर खतरे के मोड़, सलामतपुर क्षेत्र में हर दिन टलते हादसे

Mon Nov 3 , 2025
सलामतपुर। भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे क्रमांक 18 पर स्थित सलामतपुर द्वारकाधीश मंदिर मोड़, बेरखेड़ी चौराहा, लांबाखेड़ा जोड़ और कुलहड़िया के पास बने अंधे मोड़ यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। इन स्थानों को अब ब्लैक स्पॉट कहा जाने लगा है, जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों […]

You May Like