इंदौर: राजवाड़ा आज रात ये ऐतिहासिक पल का गवाह बना… जब भारत की बेटियों ने महिला विश्व कप फाइनल में रचा इतिहास! जैसे ही जीत की खबर आई, पूरे इंदौर में खुशियों की लहर दौड़ गई।
हज़ारों लोग तिरंगा लहराते हुए राजवाड़ा पहुंचे ,कोई नाच रहा था, कोई झूम रहा था, और हर किसी के दिल में बस एक ही आवाज़ गूंज रही थी , भारत माता की जय! युवतियों ने ढोलक की थाप पर थिरकते हुए जीत का जश्न मनाया।
पूरा इलाका देशभक्ति के नारों से गूंज उठा, ‘वंदे मातरम!’, ‘जय हिंद!’पुलिस ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था संभाली, जबकि लोग देर रात तक इस ऐतिहासिक जीत की खुशी में झूमते रहे।राजवाड़ा की रोशनियों में आज एक अलग ही चमक थी ,मानो दीपावली के बाद फिर से दीपावली आ गई हो!
