बंगलादेश में पत्रकारों ने वेतन बोर्ड और प्रेस की स्वतंत्रता के लेकर रैली निकाली

ढ़ाका, 01 नवंबर (वार्ता) बंगलादेश में पत्रकारों ने वेतन बोर्ड, सुरक्षा कानून और प्रेस की स्वतंत्रता की मांग को लेकर देशभर में रैली निकाली।

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक बंगलादेश फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (बीएफयूजे) के 39-सूत्रीय मांगपत्र में उचित वेतन, दो साप्ताहिक अवकाश और मीडिया की स्वतंत्रता पर रोक लगाने वाले कानूनों को निरस्त करने की मांग की गई है।

देशभर के पत्रकारों ने शनिवार को ‘नो वेज बोर्ड, नो मीडिया’ नीति को लागू करने, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, दो साप्ताहिक अवकाश लागू करने और सभी मीडिया विरोधी काले कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर विरोध रैलियां आयोजित कीं।

बीएफयूजे के बैनर तले ये विरोध-प्रदर्शन आयोजित किए गए, जिसमें प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों के हितों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 39-सूत्रीय मांगों का एक मांगपत्र रखा गया। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जातीय प्रेस क्लब के सामने एक रैली में बीएफयूजे के महासचिव कादर गनी चौधरी ने ये मांगें रखीं।

ढाका यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (डीयूजे) के अध्यक्ष शाहिदुल इस्लाम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि जातीय प्रेस क्लब के अध्यक्ष हसन हाफिज, बीएफयूजे के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओबैदुर रहमान शाहीन, उपाध्यक्ष खैरुल बशर और एकेएम मोहसिन तथा कई अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने सभा को संबोधित किया।

 

 

Next Post

देश की श्रमिक शक्ति का विश्वास है ईपीएफओ : मांडविया

Sat Nov 1 , 2025
नयी दिल्ली 01 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय श्रम ,रोजगार तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) केवल एक कोष नहीं है बल्कि यह सामाजिक सुरक्षा में भारत की श्रमिक शक्ति के भरोसे का प्रतिनिधित्व करता है। श्री मांडविया ने […]

You May Like