
भोपाल।शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं सामने आई है. पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोरी की तलाश शुरू कर दी है. तुलसी नगर की रहवासी वंदना सोनकेसरिया ने टीटी नगर थाने में मकान में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. इसी तरह रोहित नगर के चंद्र किशोर मालवीय ने शाहपुरा थाना, लखेरा पुरा के नदीम ने कोतवाली थाना, सीजन गार्डन के रहने वाले फैजान खान ने कोहेफिजा थाना, समरधा के रहने वाले सत्येन्द्र कुमार ने मिसरोद थाना और कोलार थाने में कजलीखेड़ा निवासी अनोखी लाल और दानिश कुंज के रहने वाले बलराम अहिरवार ने अपने मकानों में हुई चोरी की वारदात का प्रकरण दर्ज कराय है. सभी थानों की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
