एसीसी राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट 14 नवंबर से, भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 16 नवंबर को

दोहा (कतर) 31 अक्टूबर (वार्ता) एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के राइजिंग स्टार्स टी-20 टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 16 नवंबर को मुकाबला होगा।
टूर्नामेंट के आयोजकों ने शुक्रवार को दो ग्रुप की घोषणा की। ग्रुप ए में अफगानिस्तान, बंगलादेश, हांगकांग और श्रीलंका हैं, जबकि ग्रुप बी में भारत, ओमान, पाकिस्तान और यूएई हैं। 14 नवंबर से पाकिस्तान और ओमान मैच से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 16 नवंबर को मैच खेला जायेगा। यह सितंबर में हुए सीनियर एशिया कप के बाद भारत और पाकिस्तान की पुरुष टीमों के बीच पहला क्रिकेट मैच होगा।
यह टूर्नामेंट 14 नवंबर से 23 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान 14 से 19 नवंबर तक प्रत्येक दिन दो मुकाबले होंगे। इसके बाद 21 नवंबर को सेमीफाइनल तथा 23 नवंबर को खिताबी भिड़ंत होगी।

Next Post

सूर्यकुमार ने हेजलवुड और अभिषेक की सराहना की

Fri Oct 31 , 2025
मेलबर्न, 31 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार को दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की चार विकेट से जीत में जोश हेजलवुड की शुरुआती सफलता महत्वपूर्ण रही। उन्होंने अभिषेक की जूझारू पारी की सराहना करते हुए कहा कि वह यह काम काफी समय से कर […]

You May Like