जबलपुर: पनागर थाना अंतर्गत कुशनेर ब्रिज के पास आज पिकअप से बाइक टकरा गई हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि सुरेश यादव 46 वर्ष निवासी पुलिस लाईन ने सूचना दी कि वह प्राईवेट गाड़ी चलाता है। अभय कुमार यादव खाना खाने के लिये आया था और उसी के घर रात में रूका था। आज अभय कुमार यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बड़का चंदा कोल्लवर जिला आरा बिहार अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 21 एमई 6304 से अपनी ड्यिूटी सिहोरा जा रहा था।
लगभग 8 बजे कुशनेर ब्रिज के पास पहुॅचा तभी सामने से जा रही पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 0906 के चालक ने तेज गति, लापरवाही से चलाते हुये रोड़ पर अचानक रोक दिया जिससे अभय कुमार की मोटर सायकल पिकअप से टकरा गयी, अभय कुमार के सिर एवं छाती में चोटें आयीं जिससे उसकी मौत हो गयी है।
