पिकअप से टकराई बाइक, एक की मौत

जबलपुर: पनागर थाना अंतर्गत कुशनेर ब्रिज के पास आज पिकअप से बाइक टकरा गई हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि सुरेश यादव 46 वर्ष निवासी पुलिस लाईन ने सूचना दी कि वह प्राईवेट गाड़ी चलाता है। अभय कुमार यादव खाना खाने के लिये आया था और उसी के घर रात में रूका था। आज अभय कुमार यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बड़का चंदा कोल्लवर जिला आरा बिहार अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 21 एमई 6304 से अपनी ड्यिूटी सिहोरा जा रहा था।

लगभग 8 बजे कुशनेर ब्रिज के पास पहुॅचा तभी सामने से जा रही पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 0906 के चालक ने तेज गति, लापरवाही से चलाते हुये रोड़ पर अचानक रोक दिया जिससे अभय कुमार की मोटर सायकल पिकअप से टकरा गयी, अभय कुमार के सिर एवं छाती में चोटें आयीं जिससे उसकी मौत हो गयी है।

Next Post

अवैध शराब बिक्री के विवाद में युवक की हत्या, पत्नी, साली और उसके प्रेमी पर मामला दर्ज

Thu Oct 30 , 2025
शिवपुरी: शिवपुरी देहात थाना अंतर्गत ग्राम रायश्री में एक ग्रामीण का शव श्मशान घाट के पास पड़ा हुआ मिला। छानबीन के बाद पुलिस ने ग्रामीण की पत्नी, साली और साली के प्रेमी के खिलाफ हत्या का प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार ग्राम रायश्री […]

You May Like