अंचल में बेमौसम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, किसानों के चेहरे पर चिंता

नीमच: जिले और आसपास के इलाकों में देर रात से मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। कभी रिमझिम, तो कभी तेज़ मावठे की बारिश ने पूरे नीमच अंचल का माहौल बदल दिया है। आसमान में लगातार बादल छाए हैं और बीच-बीच में गरज-चमक के साथ बरसात जारी है। बेमौसम बारिश सुबह चार बजे से जारी रही, जिससे सडक़ों पर पानी जमा हो गया और जनजीवन प्रभावित हुआ। शहर के मुख्य बाज़ारों में सुबह से ही आवाजाही कम रही, वहीं ग्रामीण अंचलों में भी लोग मौसम के मिजाज को लेकर सतर्क दिखाई दिए।
फसलों पर मिला-जुला असर, भंडारित अनाज पर मंडरा रहा खतरा खेती-किसानी के दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह बारिश एक तरफ जहां नई बुवाई वाली फसलों के लिए वरदान साबित हो सकती है, वहीं कटाई के बाद खेतों या घरों में रखी उपज के लिए परेशानी भी खड़ी कर रही है।कृषि विभाग के सूत्रों के अनुसार, इस समय अधिकांश क्षेत्रों में धान, मक्का और सोयाबीन जैसी खरीफ फसलों की कटाई पूरी हो चुकी है और रबी फसलों की बुवाई शुरू हो चुकी है।

ऐसे में खेतों को नमी मिलना किसानों के लिए लाभकारी माना जा रहा है।हालांकि, जिन किसानों ने फसल काटकर खेतों या खुले स्थानों पर भंडारण किया है, उन्हें चिंता सताने लगी है। बारिश के चलते अनाज भीगने, सडऩे या फफूंद लगने का खतरा बढ़ गया है। कई ग्रामीण इलाकों में किसान अपने घरों में अनाज और भूसा सुरक्षित रखने की जुगत में जुटे हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट: अगले 24 घंटे रहेंगे अहम
मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर और आसपास के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं चल सकती हैं और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है। मौसमी आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार रात और बुधवार सुबह तक बादल छाए रहेंगे तथा बीच-बीच में बौछारें पड़ सकती हैं।
शहर में ठंडक, लोगों ने ली राहत की सांस
बारिश से जहां किसान सतर्क हो गए हैं, वहीं शहरवासियों को हल्की ठंडक ने राहत दी है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं। सडक़ों पर भीड़ कम दिखाई दी, कई लोग घरों में गर्म पेय का आनंद लेते नज़र आए।

Next Post

करोड़ों खर्च फिर भी बंद पड़ा क्रिटिकल केयर यूनिट: अधूरा काम, नहीं मिला स्टाफ और उपकरण, मरीज हो रहे रेफर

Tue Oct 28 , 2025
बैतूल: जिला अस्पताल में करोड़ों रुपए की लागत से बना 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) भवन अभी तक मरीजों के काम नहीं आ सका है। भवन का हैंडओवर तक नहीं हुआ है, न ही स्टाफ की नियुक्ति और जरूरी उपकरणों की व्यवस्था हो पाई है।अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, […]

You May Like