
बैतूल। जिले की कोलनगरी पाथाखेड़ा-सारणी क्षेत्र में एक मां की बेबसी ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर कर दिया। शोभापुर निवासी सारिका मिस्त्री का बेटा तुषार रविवार देर रात साइकिल से गिर गया, जिससे उसके पैर की उंगलियों में गहरी चोट आई और खून बहने लगा। मामूली दिखने वाली इस चोट के टांके लगवाने के लिए मां को चार घंटे तक अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़े।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 11:55 बजे सारिका पहले एक निजी क्लिनिक पहुंचीं, लेकिन डॉक्टर ने इलाज से मना कर दिया। फिर वे डब्ल्यूसीएल अस्पताल और उसके बाद 20 किमी दूर घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं, जहां डॉक्टर देर से मिले। निराश मां ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो वायरल हो गया।
मामले का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बैठक में ही बीएमओ घोड़ाडोंगरी संजीव शर्मा सहित पांच स्वास्थ्यकर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए और सीएमएचओ ने सभी को नोटिस जारी किए हैं।
