
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। राज्य के पहले और दूसरे चरण के मतदान के दौरान, सभी 90,712 बूथों से लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी। यह बिहार विधानसभा चुनाव के इतिहास में पहला मौका है जब सभी मतदान केंद्रों पर इस तरह की लाइव निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। इसका उद्देश्य मतदाताओं की कतार से लेकर मतदान कक्ष के अंदर तक की हर गतिविधि को सीधे रिकॉर्ड करना है।
इस वृहद निगरानी व्यवस्था के तहत, मतदान केंद्रों पर लगे कैमरों का फुटेज न सिर्फ बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय में देखा जाएगा, बल्कि दिल्ली स्थित भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के अधिकारी भी चुनाव के दृश्यों पर सीधी नजर रखेंगे। सीईओ विनोद सिंह गुंजियाल ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि लाइव फीड के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता पाए जाने पर तत्काल और जमीनी स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव आयोग बाढ़ प्रभावित और नदी किनारे स्थित दियारा क्षेत्रों में सुरक्षित और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारी कर रहा है। 127 बाढ़ प्रभावित बूथों तक मतदान कर्मियों को पहुँचाने के लिए नावों का इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, दियारा क्षेत्र के 250 बूथों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और मतदान पर निगरानी रखने के लिए घुड़सवार दस्तों का इस्तेमाल किया जाएगा, जहाँ वाहनों का पहुँचना संभव नहीं है।
