अल्लू अर्जुन ने राघवेंद्र राव गारू को जन्मदिन पर दी खास शुभकामनाएं

अल्लू अर्जुन ने राघवेंद्र राव गारू को जन्मदिन पर दी खास शुभकामनाएं

मुंबई, 23 मई (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने निर्देशक राघवेंद्र राव गारू को उनके जन्मदिन पर खास शुभकामना दी है।

अल्लू अर्जुन स्क्रीन पर जितना कमाल दिखाते हैं, उतना ही लोगों के दिलों में भी बसते हैं। लेकिन जितने बड़े स्टार वो हैं, उतने ही सादे और ज़मीन से जुड़े इंसान भी हैं। शुक्रिया कहना, दूसरों की इज़्ज़त करना और दिल से जुड़ाव रखना, यही बातें हैं जो उन्हें सिर्फ एक कलाकार नहीं, बल्कि एक अच्छा इंसान भी बनाती हैं।

हालांकि अल्लू अर्जुन एक आइकॉन स्टार हैं, लेकिन उनकी पहचान सिर्फ टैलेंट से नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए उनकी वफादारी से भी होती है, जो उनके सफर का हिस्सा रहे हैं। इसका एक खूबसूरत उदाहरण है, उनके ऑफिस के बाहर लगी एक तस्वीर, जिसमें राघवेंद्र राव गारू नजर आते हैं। उस तस्वीर के नीचे लिखा है ,“मेरे पहले निर्देशक ”।

के. राघवेंद्र राव आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर उनके साथ कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं और अपने दिल से उन्हें प्यार और शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा,मेरे गुरुजी @राघवेन्द्र गरु को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! मेरे पहले निर्देशक … वो इंसान जिन्होंने मुझे फिल्मों में लॉन्च किया। हमेशा के लिए आभारी रहूंगा।

गौरतलब है कि राघवेंद्र राव गारू ने अल्लू अर्जुन को बतौर लीड अभिनेता उनकी पहली फिल्म गंगोत्री (2003) में निर्देशित किया था। उनके करियर की शुरुआती नींव रखने में राघवेंद्र राव का बड़ा हाथ रहा है।

Next Post

कान्स 2025: सिमरी ब्लैक गाउन में ऐश्वर्या राय ने जलवा बिखेरा

Fri May 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कान्स, 23 मई (वार्ता) पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में सिमरी ब्लैक गाउन में जलवा बिखेरा । ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर कान्स 2025 के रेड कारपेट पर […]

You May Like