जबलपुर: गढ़ा थाना अंतर्गत नारायण नगर गार्डन में चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक लकी उर्फ वंश ठाकुर 18 वर्ष निवासी गुलौआ चौक शुक्लानगर मदनमहल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शुक्ला नगर में अनुज केवट के मकान में रहता है गंगानगर पानी प्लांट में काम करता है, लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व गौरव ठाकुर को पैर में चोट थी तो गौरव ठाकुर के इलाज के लिये उसके मकान मालिक अनुज केवट ने पैसा लगाये थे.
गौरव को हरिजन केस में पैसे मिल गये तो उसके मकान मालिक इलाज का पैसे मांग रहे थे। सुमित केवट के साथ नारायण नगर गार्डन घूमने गये गौरव ठाकुर उर्फ गौरी ठाकुर पार्क के गेट के पास बैठा था उसे एवं सुमित को रोका और उसे जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर पीठ में 2 जगह, कमर, जांघ में चोटें पहुॅचा दी।
