भिंड:जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र में दलित युवक के साथ हुई मारपीट और कथित रूप से पेशाब पिलाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। भीम आर्मी चीफ सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने पीड़ित युवक से वीडियो कॉल पर बातचीत की। पीड़ित युवक फिलहाल भिंड जिला अस्पताल में पुलिस सुरक्षा में भर्ती है। अस्पताल में मौजूद भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने चंद्रशेखर आजाद से मोबाइल के जरिए उसकी बातचीत कराई। सांसद ने करीब तीन मिनट तक पीड़ित और संगठन के सदस्यों से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली। पीड़ित युवक ने सांसद को बताया कि उसकी फोन पर सुरपुरा निवासी सोनू बरुआ से कहासुनी हो गई थी।
इसके बाद सोनू अपने दो साथियों के साथ ग्वालियर पहुंचा और उसे बंधक बनाकर भिंड ले आया। रास्ते में उसे कई जगहों पर मारा-पीटा गया, और सेमलपुरा के पास पेशाब पिलाने की अमानवीय हरकत की गई। पीड़ित ने सांसद से कहा— “ये मनुवादी लोग हैं जो मुझे जबरन अपने हिसाब से चलाना चाहते थे। जब मैंने विरोध किया तो मुझे बंधक बनाकर पीटा गया। उन्होंने बंदूक की बट से मारा और 6000 रुपए भी लूटे। युवक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एफआईआर में कई गंभीर धाराएं नहीं जोड़ी हैं।
उसने कहा— “पुलिस ने न तो लूट की धारा लगाई, न ही पेशाब पिलाने की बात लिखी। अधिकारी आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।” इस पर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने युवक को सांत्वना और भरोसा दिलाते हुए कहा—“घबराने की जरूरत नहीं है, हम सब आपके साथ हैं। मध्यप्रदेश के हालात ठीक नहीं हैं, लेकिन हम जल्द ही आकर सब कुछ ठीक करेंगे। अभी बिहार चुनाव में व्यस्त हूं, पर जरूरत पड़ी तो बीच में भी आ सकता हूं।”
