जबलपुर: संभाग क्रमांक 11 के अंतर्गत निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने सफाई कर्मचारियों की स्थिति का औचक निरीक्षण किया तो पता चला कि चालीस में से सिर्फ 13 कर्मचारी ही ड्यूटी पर मिले। जिसके बाद निगमायुक्त ने संबंधितों को जमकर फटकार लगाई और अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश जारी किए। इस दौरान उन्होंने संबंधित ठेकेदार को भी फोन लगाकर सही उपस्थिति ऑन लाइन दर्ज कराने और ठेकेदार को भी फील्ड पर निकलने की हिदायत दी।
इसके बाद निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के द्वारा कटंगा रोड के दोनो किनारे निर्मित एन.एम.टी. का अधिकारियों के साथ मिलकर निरीक्षण किया गया और साफ-सफाई के साथ पैदल चलने वाले ट्रैक को व्यवस्थित करने निर्देश दिये गए। निगमायुक्त ने इसके साथ-साथ मुख्य मार्गो के बीचों बीच लगे डिवाईडरों को ठीक करते हुए उसपर अच्छे खुशबूदार छोटे-छोटे पौधे लगाने के निर्देश भी दिये।
साथ ही मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के साथ-साथ यह भी निर्देशित किया कि सड़कों के बीचों बीच लगे विद्युत पोलों में अवैध रूप से बैनर पोस्टर लगाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें और उनपर पैनाल्टी लगाकर टैक्स के साथ पैनाल्टी की राशि जोड़कर वसूली की कार्रवाई करें। इसके लिए निगमाायुक्त द्वारा होर्डिंग्स प्रभारी एवं अतिक्रमण प्रभारी को निर्देश प्रदान किये हैं।
