पर्यावरण संरक्षण को लेकर देशभर में इंदौर ने बेहतर कार्य किया – डॉ. अहमद

इंदौर। देशभर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर इंदौर में बेहतर कार्य किए जा रहे है। अधिक बेहतर करने के लिए प्रयास किए जाना चाहिए। यह बात शहर में पर्यावरण सुधारो को लेकर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के विशेषज्ञ सदस्य डॉ. अफरोज अहमद ने कही।

आज कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के विशेषज्ञ सदस्य डा. अफरोज अहमद भी मौजूद थे। डॉ. अहमद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में इंदौर ने देशभर में उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिसे आगे और अधिक बेहतर करने की आवश्यकता है। बैठक में शहर में प्रदूषण नियंत्रण, हरियाली विस्तार, अपशिष्ट प्रबंधन और नदियों की स्वच्छता जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. अहमद ने सभी विभागों से समन्वित प्रयासों से इंदौर को देश में पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी शहर बनाए रखने का आह्वान किया।

डॉ. अहमद ने कहा कि इंदौर जागरूक जनता का शहर है। विकासात्मक गतिविधियों में जनता की भूमिका हमेशा उल्लेखनीय रहती है। सभी के समन्वित प्रयासों से इंदौर को नम्बर वन बनाए रखने की निरंतर जरूरत पर बल दिया । उन्होंने कहा कि इंदौर में यातायात प्रबंधन के लिए एसओपी जारी की जाए। जल संरचनाओं से अतिक्रमण हटाने और तालाबों का सीमांकन तथा खाली जमीन पर वृक्षारोपण करने पर जोर दिया। साथ ही शहर में नई कॉलोनियों में अनिवार्य रूप से 14 प्रतिशत हरित क्षेत्र विकसित करने की निरंतर मॉनिटरिंग भी करें। प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक और अन्य इकाईयों के विरूद्ध लगातार सख्त कार्रवाई हो। सड़कों की मरम्मत का कार्य जल्द पूरा किया जाए।

कलेक्टर शिवम वर्मा ने पर्यावरण सुधार के लिए इंदौर जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता और जल संरक्षण कार्यों के बारे में बताया।

Next Post

श्रीकृष्ण गोशाला में गोवर्धन पूजा महापर्व मनाया गया

Wed Oct 22 , 2025
मन्दसौर। श्री कृष्ण गौशाला भालोट में गोशाला समिति द्वारा दीपावली की रात्रि में गो माता को मेहंदी लगाकर रात में गो माता के लिए रात्रि में 116 किग्रा के दलिए का भोग बनाया गया जिसे सुबह ही गो माता व गोवर्धन पूजा कर गो माता को आहार कराया गया। जहां […]

You May Like