——————–
छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा कांग्रेसजनों के साथ किया गया भेदभावपूर्ण व्यवहार, मतगणना को प्रभावित करने की आशंका
—————————–
छिंदवाड़ा में मतगणना दिवस पर केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाये
—————————–
चुनाव के दौरान कांग्रेसजनों को प्रताड़ित और भाजपा के
पक्ष में किया हैं छिंदवाड़ा कलेक्टर ने: धनोपिया
भोपाल, 31 मई 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के आम चुनाव के परिप्रेक्ष्य में पूरे देश सहित मध्य प्रदेश में भी आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है एवं लोकसभा चुनाव के परिणाम की मतगणना दिनांक 4 जून, 2024 को होना नियत है। लोकसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के जिला निर्वाचन अधिकारी के संबंध में छिंदवाड़ा के लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ, क्षेत्रीय नेताओं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत की गई है कि लोकसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के जिला निर्वाचन अधिकारी/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की गतिविधियां एवं व्यवहार कांग्रेसजनों के प्रति लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भेदभावपूर्ण रहा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के कई कृत्य किए गए है। यहां तक कि चुनाव के मतदान के ठीक पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी के निवास पर अनुचित रूप से पुलिस कार्यवाही कराई गई है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह लगातार भाजपा के पक्ष में कार्य करते रहे है। उक्त सभी कृत्य से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में उनका लोकसभा क्षेत्र छिदवाडा के जिला निर्वाचन अधिकारी/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मतगणना में भेदभावपूर्ण व्यवहार होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। श्री नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को हटाये जाने की मांग चुनाव आयोग से की है।
प्रदेश कांग्रेस चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर लोकसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के जिला निर्वाचन अधिकारी/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के भेदभावपूर्ण व्यवहार एवं गतिविधियों के कारण मतगणना दिवस 4 जून को केन्द्रीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में मतगणना कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के जिला निर्वाचन अधिकारी की कार्यप्रणाली के संबंध में कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व में कई शिकायतें निर्वाचन आयोग को की गई है इसलिए 4 जून 2024 को होने वाले मतगणना दिवस पर लोकसभा क्षेत्र छिंदवाडा में केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया जावे जिससे कि लोकसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा निष्पक्ष रूप से घोषित हो सके जो कि न्यायोचित होगा।