नयी दिल्ली 31 मई (वार्ता) आयकर विभाग के बेंगलुरु स्थित केंद्रीकृत प्रसंस्करण केंद्र (सीपीसी) ने अपनी यात्रा के 15 वर्ष पूरे कर लिए हैं।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से सीपीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया।
15 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर सीपीसी को बधाई देते हुए उन्होंने वहां तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की निर्बाध करदाता सेवाएँ प्रदान करने के लिए उनके ईमानदार और समर्पित प्रयासों की सराहना की।
सीबीडीटी के सदस्य (एस बाद एफ एफ) संजय कुमार वर्मा ने सीपीसी बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की और इसमें अन्य अधिकारियों/अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें वे लोग भी शामिल थे जो इस परियोजना से जुड़े रहे थे।
सीपीसी की स्थापना 2009 में एक बैक-ऑफिस सुविधा के रूप में की गई थी, ताकि ई-फाइल और पेपर रिटर्न को अधिकार क्षेत्र से मुक्त तरीके से संसाधित किया जा सके और करदाता द्वारा देय कर या देय रिफंड का शीघ्रता से निर्धारण किया जा सके।
पिछले कुछ वर्षों में, सीपीसी निर्बाध करदाता सेवाओं के एक चमकते हुए प्रकाश स्तंभ के रूप में उभरा है और उन्हें बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करता है।