खरगोन जिले में 30 लाख रुपए के गांजे के पौधे जब्त

खरगोन, 15 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के चैनपुर और भीकनगांव थाना क्षेत्र में विभिन्न फसलों के बीच अवैध रूप से उगाए गए करीब 30 लाख रुपए के गांजे के पौधे जब्त किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने आज पत्रकारों को बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना चैनपुर में दो स्थानों गुलझिरी और पलोना में दबिश देकर 686 गांजे के पौधे और भीकनगांव थाना क्षेत्र के पथरवाड़ा में दबिश देकर 38 गांजे के पौधे जब्त किए गए। इस तरह कुल 6.68 क्विंटल गांजे के पौधों की कीमत 28 लाख 98 हजार 200 रुपये है।

पुलिस ने ग्राम गुलझिरी के राजा उर्फ़ राधेश्याम, ग्राम पलोना के कैलाश डाबर और पथरवाड़ा के सुभान के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए हैं।

इसी तरह खरगोन जिला मुख्यालय पर एजाज मंसूरी नामक व्यक्ति से सुलभ कांप्लेक्स के पास 1.256 कि.ग्राम गांजा पाउडर जब्त किया गया। वह खतरनाक अपराधी मोहसिन उर्फ वसीम और मोहसिन उर्फ डाकू के कहने पर किसी व्यक्ति को गांजे की डिलेवरी देने जा रहा था।

इसी तरह बड़वानी जिले की नागलवाड़ी पुलिस ने कस्बे के कालू उर्फ झामरिया बाबा 4.040 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया।

Next Post

राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव सम्पन्न

Fri Nov 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिवनी, 15 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क में आयोजित राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव में प्रदेश के सभी जिलों के छात्र-छात्राओं ने पेंच टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी, नेचर टेल, ट्रेजर हंट […]

You May Like

मनोरंजन