समाजजनों की सूझबूझ से पुलिस ने रात में ही आरोपी को किया गिरफतार
नवभारत न्यूज
झाबुआ। शहर के मध्य स्थित श्री ऋषभदेव बावन जिनालय (जैन मंदिर) में 16-17 जनवरी की दरम्यान रात करीब 1.15 बजे मंदिर के पास लगी पुलिस विभाग के सीसीटीव्ही कैमरे की डीपी पर चढकर एक युवक ने मंदिर के अंदर प्रवेश किया। मंदिर के अंदर श्री महावीर स्वामीजी के भंडार की दान-पेटी का नुकचा तोड़ने का प्रयास किया। मंदिर के अंदर से आवाज आने पर समीप रहने वाले समाज के रहवासियों ने एकत्रित होकर रात्रि गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने रात में ही आरोपी युवक को गिरफतार कर लिया। घटना में अगले दिन श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ की और से पुलिस थाने पर आवेदन भी दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना बीती मध्य रात करीब 1.15 बजे की है। बावन जिनालय के सामने विवेक वागरेचा के यहां शादी का कार्यक्रम चलने से रात्रि में देर से सोने पर मंदिर के अंदर से आवाज आने पर बाहर निकलकर समीप के रहवासी दिलीप सेठिया एवं राजेश सेठिया आदि को सूचना दी। मंदिर में चोरी की आशंका के चलते बाबेल चौराहे पर रात्रि गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियांे को बुलवाकर मंदिर के पूजारी रोहित पिता संतोष शर्मा को बुलवाकर मंदिर का गेट खुलवाया गया। इस बीच आरोपी युवक को भनक लगने पर उसके द्वारा मंदिर बरामदे में रखे तांबे एवं पीतल की बाल्टी और घड़़ा लेकर मंदिर के दूसरे सिरे से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने युवक को गिरफतार कर लिया।
मंदिर के समीप पुलिस पाईंट बनाने की मांग
युवक की पहचान शाहनवाज उर्फ सन्नाटा पिता शेख मोईनुद्दीन कुरैशी नि. कैलाश मार्ग के रूप में हुई। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफतार कर पुलिस कोतवाली ले जाया गया। घटना में अगले दिन श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ सचिव अनिल रूनवाल ने इस संबंध में थाना प्रभारी के नाम आवेदन दिया। जिसमें पूरी घटना का जिक्र करते हुए आरोपी से चोरी की सामान बरामदगी करने के साथ जैन मंदिर के नजदीक पुलिस पाईंट बनाकर रात्रि में पुलिस जवानों की तैनाती की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना पुनः ना हो।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा
जैन मंदिर में चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी शाहनवाज कुरैशी को गिरफतार कर उस पर धारा 305(क) एवं 331(4) के तहत कायमी की गई है। युवक से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है। जिला न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
– आरसी भास्करे, थाना प्रभारी झाबुआ
17 झाबुआ-1- आरोपी युवक को गिरफतार कर पुलिस थाने ले जाते हुए