चोटिल कैमरन ग्रीन के स्थान पर लाबुशेन ऑस्ट्रेलियाई टीम में

सिडनी 17 अक्टूबर (वार्ता) चोटिल कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गये है ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह मार्नस लाबुसेन को टीम में शामिल किया हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को बताया कि ग्रीन लो-ग्रेड साइड सॉरनेस के कारण एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। लाबुशेन शील्ड के मैच पूरा करने के बाद शनिवार रात एडिलेड से पर्थ के लिए उड़ान भरकर ऑस्ट्रेलिया के टीम से जुड़ेंगे ताकि रविवार को होने वाले पहले वनडे से पहले टीम के साथ हो सकें।

ग्रीन ने अभी-अभी प्रतिस्पर्धी गेंदबाजी पर वापसी की थी। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 दौरा छोड़ा था और पिछले हफ्ते पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ शील्ड में खेले थे। वह मैच में आठ ओवर गेंदबाजी करने वाले थे लेकिन केवल चार ओवर ही कर पाए और एक विकेट लिया, क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें लगातार दिनों में गेंदबाजी की अनुमति नहीं दी। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में पर्याप्त बल्लेबाजी नहीं कर पाया और चार-ओवर स्पेल के बीच एक दिन का पर्याप्त आराम नहीं मिल सका।

ग्रीन अब एक छोटी रिहैब अवधि से गुजरेंगे और आशा है कि वह 11 दिन बाद डब्ल्यूएसीए में शुरू होने वाले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के शील्ड मैच में अभी भी खेल और गेंदबाजी कर पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह चोट चिंता का विषय है क्योंकि टीम ऐशेज से पहले ग्रीन के पूरी तरह फिट होकर बिना किसी प्रतिबंध के गेंदबाज़ी करने की उम्मीद कर रही थी। टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की फिटनेस को लेकर भी संशय बना हुआ है। उन्होंने इस हफ्ते कहा था कि 21 नवंबर को पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने की संभावना कम है।

 

 

 

Next Post

स्मैक के साथ दो तस्कर पकड़ाए

Fri Oct 17 , 2025
जबलपुर: केण्ट पुलिस ने पेंटीनाका के पास दबिश देकर मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 40 ग्राम स्मैक एवं मोटर सायकिल जप्त की गई। आरोपी कपिल सोनकर पिता सुरेन्द्र लाल सोनकर 35 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला व आदित्य उर्फ छोटू सोनकर पिता […]

You May Like