दीपावली एवं पड़वा पर हिंगोट पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

बड़वानी। जिले में दीपावली और पड़वा पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने और हिंगोट चलाने की खतरनाक कुप्रथा को रोकने के उद्देश्य से एसपी जगदीश डावर ने सभी थाना क्षेत्रों में जनसंवाद व शांति समिति की बैठक के निर्देश दिए है।

नर्देशों के पालन में एएसपी धीरज बब्बर और एसडीओपी दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनेशसिंह कुशवाह के नेतृत्व में शहर थाने में दीपावली और पड़वा पर्व मनाने एवं हिंगोट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए शांति समिति की बैठक और जनसंवाद कार्यक्रम मंगलवार को हुआ।

इस दौरान हिंगोट में विस्फोटक पदार्थ भरने, निर्माण, भंडारण, क्रय-विक्रय और असामाजिक तत्वों द्वारा ज्वलनशील हिंगोट चलाने से होने वाले नुकसान के बारे में सभी को जागरूक किया गया। सभी सदस्यों ने हिंगोट जैसी खतरनाक कुप्रथा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने पर सहमति जताई।

पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और विक्रेताओं पर निगरानी रख रही है। समिति के सदस्यों को यातायात, सुरक्षा, विद्युत व्यवस्था और साफ-सफाई संबंधी दिशा-निर्देश दिए। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर दे। नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस तरह की गतिविधियों में शामिल न हो और युवाओं को सावधान रखे। इस पर्व को शांति, सुरक्षा और सामूहिक सहयोग के साथ मनाने में प्रशासन का सहयोग करे।

एएसपी धीरज बब्बर ने बताया कि बीते वर्षों में हिंगोट के कारण कई लोग घायल हुए और संपत्ति का नुकसान हुआ है। इस बार कलेक्टर के आदेश के तहत इसमें संलिप्त 12 लोगों से 1-1 लाख रुपए का बंधपत्र भराया गया है। हम सभी से अपील करते हैं कि दीपावली पर्व को शांति और सुरक्षा के साथ मनाएं। जनसंवाद में तहसीलदार हितेंद्र भावसार, विद्युत विभाग सहायक यंत्री जेआर गंगारे, यातायात थाना प्रभारी विनोदसिंह बघेल, थाना स्टॉफ सहित अधिकारी, पत्रकार, व्यापारी, जनप्रतिनिधि, नगर सुरक्षा समिति सदस्य और नागरिक उपस्थित थे।

Next Post

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा

Wed Oct 15 , 2025
खंडवा। विशेष अपर सत्र न्यायाधीश हरसूद द्वारा जद्यन्य एवं चिन्हित प्रकरण मे निर्णय पारित करते हुए आरोपी टिकलिया उर्फ शिवना नन्नु जाति कोरकु उम्र 20 साल निवासी ग्राम लंगोटी, खालवा जिला खण्डवा को धारा 87 बी.एन.एस. मे 7 वर्ष सश्रम कारावास व 1000/- रूपये अर्थदण्ड . धारा 5 एम/6 पॉक्सो […]

You May Like