जबलपुर: सिविल लाइन में रविवार दोपहर हिट एंड रन में पुलिस जवान की मौत हो गई। दरअसल मोटर सायकिल से प्रधान आरक्षक ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी रास्ते में बीच रोड पर खड़ी कार का अचानक गेट खुला जिससे बाइक टकरा गई, इसी बीच सामने से आ रहे लोडिंग वाहन ने सिपाही को रौंद दिया और फरार हो गया। हादसे में पुलिस कर्मी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक रमेश जाटव पिता होरीलाल जाटव 61 वर्षीय निवासी गोराबाजार के गोहलपुर थाने में 2024 से प्रधान आरक्षक के पर पदस्थ थे। नाइट ड्यूटी करने के बाद घर चले गए थे। रविवार दोपहर को वह पुन: ड्यूटी पर अपनी मोटर सायकिल से थाने जा रहे थे, दोपहर एक बजे वह जैसे ही डिलाईट टॉकीज पोस्ट आफिस के पास पहं़ुचे तभी वहां बीच रोड में कार क्रमांक यूके 07 बीटी 5761 खड़ी थी जिसके चालक ने लापरवही पूर्वक गेट खोला तो बाइक सवार पुलिस जवान टकरा गया और नीचे गिर गया इसी बीच सामने आ रहे लोडिंग वाहन चालक कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसे में गंभीर चोटें आने से घायल को तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। लोडिंग वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
शोक की लहर, परिवार में मातम
घटना से परिवार मेंं मातम पसरा हुआ है। पुलिस महकमें में शोक की लहर है। सूचना मिलते ही परिजन पहुंच गए थे। साथ ही सीएसपी गोहलपुर मधुर पटेरिया, सिविल लाइन थाना प्रभारी अनूप नामदेव, टीआई गोहलपुर रीतेश पांडे बल समेत मौके पर पहुंच गए थे।
सदमे में पत्नी, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया-
सडक़ हादसे में प्रधान आरक्षक की मौत होने की खबर जब परिजनों को लगी तो उनके पैर तले से जमीन खिसक गई उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि हंसी खुशी घर से निकला रमेश अब इस दुनिया में नहीं रहा। मृतक की पत्नी ज्योतिबाला सदमे मेें है जबकि मृतक के पुत्र अखिल जाटव और बेटी शिवानी जाटव के सिर से पिता का साया उठ गया है।
