भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि किसानों की समृद्धि हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वे शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर जिले के देपालपुर में आयोजित भावान्तर योजना आभार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने किसानों से संवाद करते हुए बताया कि भावान्तर योजना के लिए पंजीयन प्रक्रिया 17 अक्टूबर तक जारी रहेगी और योजना 24 अक्टूबर 2025 से प्रभावशील हो जाएगी। उन्होंने सोयाबीन उत्पादक सभी किसान भाइयों और बहनों से ई-उपार्जन पोर्टल पर शीघ्र पंजीयन कराने का आग्रह किया।
