मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया संघ शताब्दी सभागार का लोकार्पण

रतलाम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज काटजू नगर स्थित नव निर्मित संघ शताब्दी सभागार का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सभागार समाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रतलाम जैसे शहरों में ऐसे सभागार युवाओं और समाज के विकास के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होंगे। उन्होंने संघ कार्यकर्ताओं से समाजहित में सेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Next Post

मुरम-स्ट्रेक्चर लगा कर रहे थे कब्जा, एफआईआर दर्ज

Fri Oct 10 , 2025
जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत औरिया में एक प्लाट में मुरम-स्ट्रेक्चर लगा कब्जा किया जा रहा था, मामले की भनक लगते ही मां बेटी पहुंच गई तो उन्हें धमकाया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक श्रीमति मनीषा साहू पति स्व. संजय […]

You May Like