
रतलाम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज काटजू नगर स्थित नव निर्मित संघ शताब्दी सभागार का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सभागार समाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रतलाम जैसे शहरों में ऐसे सभागार युवाओं और समाज के विकास के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होंगे। उन्होंने संघ कार्यकर्ताओं से समाजहित में सेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
