नागपुर पहुंचे CM डॉ यादव, छिंदवाड़ा कफ सिरप पीड़ित बच्चों का जाना हाल, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को नागपुर स्थित एम्स अस्पताल पहुंचकर छिंदवाड़ा में अमानक कफ सिरप पीने से पीड़ित बच्चों का हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री ने बच्चों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार इस कठिन समय में उनके साथ मजबूती से खड़ी है।

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा में अमानक कफ सिरप से हुई बच्चों की दुखद मृत्यु की घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तमिलनाडु से दवा निर्माता कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया है, जो सरकार की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का प्रमाण है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है, और सरकार पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता और न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Next Post

ननि बैठक में अनवर कादरी को पार्षद पद से हटाने का प्रस्ताव पास

Thu Oct 9 , 2025
इंदौर। नगर निगम परिषद बैठक में पार्षद अनवर कादरी को हटाने का प्रस्ताव मंजूर। नगर निगम परिषद बैठक में प्रस्ताव क्रमांक 67 पर बहुमत से पारित। उक्त प्रस्ताव पर कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव किया गया। महापौर ने दो तिहाई सदस्यों को लगता है कि निगम और शहर हित […]

You May Like