भोपाल: छिंदवाड़ा में हुई दर्दनाक घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज नागपुर पहुँच रहे हैं। वे वहां विभिन्न अस्पतालों में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे और परिजनों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा न केवल प्रशासनिक स्तर पर निरीक्षण है, बल्कि मानवीय संवेदना का भी प्रतीक माना जा रहा है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव एम्स नागपुर, न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपुर में भर्ती बच्चों से जुड़ी जानकारी लेंगे। वर्तमान में छिंदवाड़ा के चार बच्चे इन अस्पतालों में उपचाररत हैं, जिनमें दो एम्स नागपुर, एक न्यू हेल्थ सिटी और एक जीएमसी में भर्ती हैं।
मुख्यमंत्री ने पहले ही स्पष्ट किया है कि सरकार हर कदम पर पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। बच्चों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।छिंदवाड़ा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था यह सिर्फ आपकी नहीं, मेरी और हम सबकी पीड़ा है। आपके बच्चों का दुख मेरा भी है।
इस कठिन समय में पूरी सरकार आपके साथ है।सरकार ने अब तक की कार्रवाई में तीन अधिकारियों उप औषधि नियंत्रक शोभित कोष्टा, औषधि निरीक्षक शरद जैन और गौरव शर्मा को निलंबित कर दिया है, जबकि फूड एंड ड्रग कंट्रोलर का स्थानांतरण किया गया है।मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार लाया जाए
