मणिपुर: कई उग्रवादी और मादक पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार

इंफाल, 08 अक्टूबर (वार्ता) मणिपुर में सुरक्षा बलों पुलिस ने राज्य भर में उग्रवादी तत्वों और मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ अपने अभियान तेज कर दिए हैं, जिसके चलते मंगलवार को कई गिरफ्तारियाँ हुईं।

सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्वी जिले के पोरोम्पट पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कोंगपाल खैदेम लेइकाई से एक प्रतिबंधित समूह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया।

एक अलग अभियान में मणिपुर पुलिस ने जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल एक प्रतिबंधित संगठन के एक अन्य सक्रिय सदस्य को इंफाल पश्चिम जिले के सिंगजामेई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत क्वाकेथेल कोंगजेंग लेइकाई स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड बरामद किया गया।

उसी दिन पुलिस टीमों ने इंफाल पश्चिम जिले के सेकमाई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत अवांग सेकमाई इलाके से 26.470 किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा के साथ दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों की पहचान असम के कछार जिले के दक्षिण कचुदरम गाँव के रमजान अहमद लस्कर और उखरुल जिले के तेनेम गाँव के मिरिनशिंग लुंगहार के रूप में हुई है।

सभी गिरफ्तार व्यक्तियों और जब्त की गई वस्तुओं को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस थानों को सौंप दिया गया है।

 

Next Post

वादाखिलाफी के विरोध मे जे.सी मिल मजदूर आज निकालेंगे मशाल जुलूस

Wed Oct 8 , 2025
ग्वालियर: पैंतीस वर्ष से बंद पड़े जे.सी मिल मजदूरों से भाजपा सरकार द्वारा की गई वादा खिलाफी के विरोध मे और जे.सी मिल मजदूरों की बकाया देनदारी की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा और जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में आज 8 अक्टूबर को शाम […]

You May Like