दहेज प्रथा, नशामुक्ति के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरुक

करनवास। एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीलवाडिय़ा में थाना करनवास से आई पुलिस टीम ने मैं भी अभिमन्यु अभियान के तहत विद्यार्थियों को 7 बिंदुओं के तहत जागरूक किया.

टीम द्वारा दहेज प्रथा, रूढि़वादिता, असंवेदनशीलता, अशिक्षा,नशा मुक्ति के नुकसान, दुष्परिणाम बताते हुए इनसे दूर रहने की समझाईश देते हुए जागरूक किया.

टीम में एएसआई राकेश बिलवान, आरक्षक माया निगम, आरक्षक मनोज मेहर, एनआरएस संजीव कारपेंटर, कल्पना प्रजापति, विद्या यादव आदि ने विद्यार्थियों से सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम के अंत में 30 छात्र-छात्राओं ने मैराथन में भाग लिया. जिनमें अंकित भिलाला, मेघा यादव जीवन वर्मा प्रथम आए तथा सुमन रोहिल्ला, दीपक रोहिल्ला एवं दीनदयाल वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.कार्यक्रम में प्राचार्य लखन सिंह यादव सहित स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे. संचालन रूप सिंह लहरी ने किया. आभार शिक्षक आर डी वर्मा ने माना.

 

 

Next Post

भूत ने बुलाया था इसलिए जंगल में आ गई

Sat Sep 27 , 2025
सिंगरौली:दो दिन पूर्व नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत परिसर से एक मानसिक रूप से कमजोर 43 वर्षीय महिला लापता हो गई थी। पुलिस टीम ने आज महिला को नेहरू अस्पताल के पीछे से दस्तयाब करने में सफल रही है। यह सफलता विंध्यनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी […]

You May Like