भोपाल: सितंबर के अंतिम सप्ताह में भी मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई टलती दिख रही है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात की स्थिति के कारण प्रदेश के 33 जिलों में शुक्रवार और शनिवार को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग सहित नर्मदापुरम, खंडवा, सीधी, सिंगरौली और शहडोल जिले में आज वर्षा हो सकती है।
विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से बनी नई प्रणाली दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्रप्रदेश के तट तक पहुंच चुकी है, जो आगे अवदाब में बदलकर मध्यप्रदेश के मौसम को प्रभावित करेगी। इस बदलाव से किसानों को खरीफ फसल को लेकर राहत मिलेगी, वहीं शहरों में मौसम फिर से सुहाना होने के आसार हैं।
