रीवा के दो नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता खत्म, सीएम मोहन यादव ने लिया बड़ा एक्शन

रीवा नवभारत

रीवा : मध्य प्रदेश नर्सिंग घोटाले के जांच के रिश्वत खुलासा के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के 66 नर्सिंग कॉलेज को बंद करने के निर्देश दिए हैं जिसमें रीवा जिले के दो कॉलेज शामिल है

सीएम डॉ .मोहन यादव ने नर्सिंग कॉलेज की जांच भ्रष्टाचार तथा अनफिट कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के 31 जिलों के 66 नर्सिंग कॉलेज को बंद करने के संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसमें रीवा के दो नर्सिंग कॉलेज शामिल किए गए हैं इन कॉलेज की मान्यता निरस्त कर दी जाएगी तथा जांच के बाद लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही की जा सकती है। सीएम मोहन यादव ने सबसे ज्यादा बैतूल के आठ नर्सिंग कॉलेज भोपाल के 6 इंदौर के पांच कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए नर्सिंग कॉलेज घोटाला में नया खुलासा के बाद एक्शन

उच्च न्यायालय के दिए निर्देशों पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के 31 जिलों के 66 नर्सिंग कॉलेज को बंद करने तथा कार्यवाही करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह आदेश जिला कलेक्टरों को दिया जाएगा, हाल ही में नर्सिंग कॉलेज घोटाला का खुलासा हुआ था। इंदौर के नर्सिंग कॉलेज पहले ही बंद किया जा चुके हैं। इन जिलों के कॉलेजों होंगे निरस्त

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रदेश में 66 कॉलेज की मान्यता निरस्त की जाएगी जिसमें बैतूल के आठ नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं वही इंदौर के पांच सीहोर छतरपुर धार छतरपुर के चार-चार कॉलेज सम्मिलित किए गए हैं नर्मदा पुरम के तीन कॉलेज वही शहडोल शिवानी रीवा मंडला जबलपुर भिंड छिंदवाड़ा के दो दो कॉलेज अनूपपुर अलीराजपुर बड़वानी देवास बुरहानपुर खंडवा मुरैना ग्वालियर खरगोन टीकमगढ़ पन्ना उज्जैन उमरिया विदिशा सागर श्योपुर और भोपाल की इच्छा इंदौर के पांच कॉलेज को शामिल किया गया है।

*रीवा के इन दो नर्सिंग कॉलेज की मान्यता खत्म*

मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा प्रदेश भर के 66 नर्सिंग कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए है। जिसमें रीवा के गवर्मेंट नर्सिंग कॉलेज रीवा और स्वस्तिक नर्सिंग कॉलेज रीवा को बंद करने के आदेश जारी हुए है

 

काउंसिल ने कर दी मान्यता निरस्त

 

मप्र नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने इन सभी 66 कॉलेजों की मान्यता निरस्त कर दी है। यह आदेश मप्र हाईकोर्ट के रिट पिटीशन 1080/2022 में 13 फरवरी 2024 को दिए गए फैसले के तारतम्य में दिए गए हैं।

Next Post

किर्गीस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे रवि सराठे ने भारत वापस लौटने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।

Tue May 28 , 2024
Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like