श्योपुर: विजयपुर में किसानों ने आज मंगलवार सुबह से खाद की कमी के विरोध में कुवारी नदी पुल पर चक्काजाम कर दिया है। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ यह प्रदर्शन अभी भी जारी है। इस दौरान शिवपुरी-श्योपुर-मुरैना राष्ट्रीय मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। किसानों का कहना है कि रबी की फसल के लिए डीएपी खाद की तत्काल आवश्यकता है। प्रशासन द्वारा पुलिस थाने में टोकन के माध्यम से खाद का वितरण किया जा रहा है। यह प्रक्रिया पिछले तीन दिनों से जारी है। फिर भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है।
सुबह से ही वितरण केंद्रों पर किसानों की भीड़ जमा होने लगी थी। खाद नहीं मिलने पर आक्रोशित किसानों ने पुल पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे हाईवे मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई किलोमीटर तक ट्रक, बसें और अन्य वाहन फंस गए हैं।किसानों का आरोप है कि जिले में खाद की आपूर्ति पर्याप्त नहीं है। घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है। उनका कहना है कि समय पर खाद नहीं मिलने से फसल को नुकसान होगा।एसडीओपी राघवेंद्र सिंह तोमर किसानों को समझाने में जुटे हैं।
