मुंबई, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने सुपरस्टार कमल हसन की सुपरहिट फिल्म इंडियन 07 जून को फिर से रिलीज होगी।
कमल हासन की आने वाली फिल्म इंडियन 2, 12 जुलाई में सिनेमाघरों रिलीज होने वाली है।
इससे पहले इस फिल्म के पहले पार्ट इंडियन को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया जाएगा।
फिल्म ‘इंडियन’ को 07 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
हालांकि, थिएटर्स में 07 जून को यह फिल्म सिर्फ तमिल और तेलुगु भाषा में ही रिलीज होगी।
इस फिल्म को तेलुगु में ‘भारतेयुडु’ के नाम से भी जाना जाता है।
गौरतलब है कि वर्ष 1996 में प्रदर्शित एस.शंकर के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म इंडियन में कमल हसन, मनीषा कोईराला और उर्मिला मतोड़कर ने मुख्य भूमिका निभायी थी।
यह फिल्म हिंदी में हिंदुस्तानी के नाम से रिलीज हुयी थी।