चोरो ने कपड़े की दुकान को बनाया निशाना, नगदी सहित सामान पार

रीवा। गढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते साल जिस तरह लगातार चोरी और लूट की वारदातों ने लोगों को दहशत में डाला था, उसी कड़ी में एक और बड़ी वारदात सामने आई है. इस बार चोरों ने गढ़ पुराने बस स्टैंड स्थित कपड़े की दुकान को निशाना बनाया और हजारों का सामान व नकदी लेकर फरार हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेंड मेन्स वेयर नामक दुकान जो बस स्टैंड गढ़ में स्थित है. उसके संचालक सूर्यबली सिंह पिता तेजबली सिंह, उम्र 32 वर्ष निवासी गढ़ ने बताया कि 20 सितंबर की दरमियानी रात को अज्ञात चोर दुकान के पीछे से टिन शेड खोलकर अंदर घुस आए. दुकान का सामान अस्त-व्यस्त मिला और चोर कुछ कपड़े सहित नकदी निकाल ले गए. उन्होंने बताया कि 6 माह पूर्व भी दुकान में चोरी हुई थी, जिसका आज तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. 21 सितंबर को करीब 9:30 बजे जब संचालक ने दुकान खोली, तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ. आनन-फानन में इसकी शिकायत लिखित आवेदन के माध्यम से गढ़ थाने में की गई और तत्काल कार्यवाही की मांग उठाई गई. गढ़ क्षेत्र में यह कोई पहली वारदात नहीं है, बीते वर्ष भी इसी तरह लगातार चोरी की घटनाएं सामने आई थी. जिनमें अधिकांश का आज तक कोई खुलासा नहीं हो पाया. स्थानीय लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह मामला भी पूर्व की घटनाओं की तरह सिर्फ कागज़ों में दर्ज रह जाएगा? या पुलिस चोरो तक पहुंच पाएगी. फिलहाल चोरी की इस वारदात का खुलासा गढ़ पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है.

Next Post

पैंतालीस छात्राओं ने सीखा ब्यूटी पार्लर का हुनर

Sun Sep 21 , 2025
मंडला। मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से शासकीय कला महाविद्यालय बम्हनी बंजर में संचालित ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का समापन समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ के अंतर्गत आयोजित इस अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण में पैंतालीस छात्राओं ने सफलतापूर्वक भाग लेकर ब्यूटी पार्लर संचालन की तकनीकी जानकारी हासिल […]

You May Like