नयी दिल्ली 27 मई (वार्ता) विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन ने एक जून को बैठक बुलाई है और इसमें तृणमूल कांग्रेस की नेता तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हो रही हैं।
सुश्री बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के बड़ा बाजार क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आज कहा कि इंडिया गठबंधन की एक जून को बैठक होने की उन्हें सूचना मिली है लेकिन उस दिन राज्य में कई सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव के अलावा पश्चिम बंगाल इस समय चक्रवात से पीड़ित है। इसकी चपेट में आकर अब तक चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है और उनके लिए राहत तथा बचाव का काम ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए वह बैठक में शामिल नहीं होगी।
बताया जा रहा है की एक जून को आखिरी चरण के मतदान के दिन इंडिया गठबंधन ने 04 जून को चुनाव परिणाम आने के बाद की रणनीति पर विचार करने के लिए घटक दलों की बैठक बुलाई है।