सतना:जिले में पहली बार किसी विभाग प्रमुख पर सिर्फ इसलिए कार्यवाही कर दी गईकि उन्होने राजस्व वसूली में गम्भीरता नहीं दिखाई.उसका यह परिणाम हुआ कि दैनिक रूप से जारी होने वाली ईटीपी की संख्या में रिकार्ड गिरावट दर्ज की गई है.प्रदेश के खनिज साधन विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि 3 जुलाई को 27 जून को की गई वीडियो काफें सिग का हवाला देते हुए बताया गया है कि इसमें यह तथ्य सामने आया था कि जिले में विगत वित्त वर्ष और चालू वित्त वर्ष की तुलना में दैनिक ई टी पी जारी होने की संख्या में744 की कमी दर्ज की गई है.
पूर्व में प्रतिदिन 1226 ई टी पी विभाग द्वारा जारी की जाती थी,जबकि चालू वित्त वर्ष में यह आंकडा 482 पर आकर टिक गया है.इसके अतिरिक्त सतना क्षेत्र अन्तर्गत तीन प्रकरण लंबित पाये गए.खदानों के लेप्स प्रपोजल के 5 प्रकरण लंबित पाये गए.खनिज अधिकारी प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा.इन स्थितियों में प्रभारी अधिकारी एच पी सिंह को कार्य के प्रति उदासीन और लपारवाह पाए जाने पर निलम्बित किया गया है.निलम्बन अवधि में उनका मुख्यालय रीवा को बनाया गया है.जबकि रीवा की खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी को सतना का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.गौरतलब हैकि पूर्व में भी सुश्री तिवारी जिले की अधिकारी रह चुकी है.
