
रीवा।पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा में पदस्थ स्वर्गीय सोमनाथ सिंह (प्रधान आरक्षक ट्रेड ) की पत्नी श्रीमती प्रीति सेन को स्टेट बैंक रीवा के सामान्य मृत्यु बीमा के तहत 10 लाख का चेक पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन के द्वारा प्रदाय किया गया. इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा तथा स्टेट बैंक के कॉरपोरेट सैलेरी रिलेशनशिप मैनेजर, रोहित कुमार भी उपस्थित रहे. स्वर्गीय प्रधान आरक्षक सोमनाथ सेन का 4 मई 2025 की रात्रि में रीवा में एक सडक़ दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था. उनके देहांत के पाश्चात्य ही पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा के अधिकारियों के द्वारा अत्यंत ही संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही कर विशेषकर, एएसआई (एम) श्रीमती हेमा द्विवेदी के द्वारा बैंक से पत्राचार कर उनके परिजनों को सामान्य बीमा की 10 लाख की राशि प्रदान करवाई गई तथा पुलिस सैलरी पैकेज के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा की एक करोड़ की राशि भी आगामी एक माह के अंदर बैंक से प्रदान करवा दी जाएगी. बैंक के द्वारा बीमा की राशि चेक के माध्यम से सिर्फ आपके नॉमिनी को ही प्रदान की जाती है. अत: सभी पुलिस अधिकारी /कर्मचारी अपने बैंक खाते में नॉमिनी का नाम सोच विचार कर दें.
