
छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर छतरपुर नगर में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार सुबह प्लॉग रन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 से हुई। इस अवसर पर छतरपुर विधायक ललिता यादव एवं कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने हरी झंडी दिखाकर प्लॉग रन का शुभारंभ किया।
प्लॉग रन के दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, नगर पालिका के कर्मचारियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सड़कों पर पड़े कचरे को उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया। प्रतिभागियों ने पैदल दौड़ लगाते हुए रास्ते में फैला प्लास्टिक और अन्य कचरा इकट्ठा किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना और प्रधानमंत्री मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को आगे बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को भी घरों और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने की अपील की गई। आयोजकों ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने नारे लगाए – “एक कदम स्वच्छता की ओर” और “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत”।
कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए संकल्प लिया कि छतरपुर शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
