
विदिशा। खरीफाटक मछली मार्केट के पास लंबे समय से खुलेआम चल रहे सट्टा कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रविवार को सिविल लाइन पुलिस ने दबिश देकर 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 17 मोबाइल फोन, 4 मोटरसाइकिल और कुल 3.63 लाख रुपये का मशरूका जप्त किया गया.
पुलिस के अनुसार पट्टू, बल्ली और गट्टू नामक तीन मुख्य सटोरिए दबिश के दौरान फरार हो गए. उनकी तलाश जारी है. बताया जाता है कि इस क्षेत्र में कई वर्षों से सट्टे की शिकायतें मिलती रही हैं. पुलिस की कार्रवाई के बाद कुछ समय के लिए कारोबार बंद हो जाता है, लेकिन ठोस कार्यवाही न होने से यह फिर शुरू हो जाता है.
