अबु धाबी, 13 सितम्बर (वार्ता) श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप बी मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
श्रीलंका के कप्तान चरित असालंका ने टॉस जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम में चार गेंदबाज हैं और तीन ऑलराउंडर भी शामिल हैं। हसरंगा आज का मुकाबला खेल रहे हैं।
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी ही करते। लिटन ने कहा कि नया मुकाबला है इसलिए आज चुनौती भी नई है और हर एक मुकाबला अहम है। बांग्लादेश में एक बदलाव है, तसकीन अहमद की जगह आज शरीफ़ुल इस्लाम खेल रहे हैं।
टीमें
बंगलादेश : परवेज हुसैन इमोन, तंज़िद हसन, लिटन कुमार दास (कप्तान), तौहीद हृदोय, जाकेर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तंज़ीम हसन शाकिब, तसकीन अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान
श्रीलंका : पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरित असालंका (कप्तान), दासून शानका, कामिंडु मेंडिस, वनिंदू हसरंगा, दुश्मांता चमीरा, मतिशा पतिराना, नुवान तुषारा
