जम्मू, 26 मई (वार्ता) सुरक्षा बलों ने जम्मू के बाहरी इलाके खौर इलाके से एक बंगलादेशी नागरिक को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने रविवार को कहा कि सेना ने शनिवार को गश्त के दौरान खौर इलाके के लोअर कोट मैरा से एक भिखारी को हिरासत में लिया। उसे थाने को सौंप दिया गया और पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने अपनी पहचान बंगलादेश के अलुपोट्टी नटोर निवासी 35 वर्षीय तुफज्जल बब्लू के रूप में बताई। उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है।”
तलाशी लेने पर उसके पास से 10 रुपये के पुराने बंगलादेश नोट, एक रुपये का सिक्का, तीन सिम कार्ड (अज्ञात कंपनी), पुराना बंगलादेशी बिल, पुराना स्टूडेंट कार्ड और डायरी बरामद हुयी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।